थाइरॉयड का उपचार
*थाइरॉयड* ….
थाइरॉयड को साइलेंट किलर माना जाता है !
क्योंकि इस डिजीज के लक्षण बहुत धीरे – धीरे पता चलते हैं !
दरअसल – थाइरॉयड हमारी बॉडी में पाई जाने वाली एंडोक्राइन ग्लैंड में से एक है !
गले में मौजूद तितली जैसे आकार वाली यह ग्लैंड थाइरॉक्सिन हॉर्मोन बनाती है – जो हमारी बॉडी की ऊर्जा खर्च करने की क्षमता और कई फंक्शन्स पर असर डालती है !
थाइरॉयड ग्लैंड के ठीक से काम न करने पर पेशेंट को कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है !
ऐसे में बॉडी सही तरह से ऊर्जा खर्च नहीं कर पाती – तो तेजी से वजन बढ़ने या घटने लगता है !
वजन बढ़ने की स्थिति को हाइपोथाइरॉडिज्म और वजन घटने की स्थिति को हाइपरथाइरॉडिज्म कहा जाता है !
साथ ही पेशेंट के हार्ट – मसल्स – हड्डियों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है !
@ बचाव के उपाय !!!
थाइरॉयड से बचने के लिए एक्सरसाइज को अपने डेली शेड्यूल में शामिल करें !
साथ ही – सही डाइट भी मददगार हो सकती है !
कुछ ऐसे उपाय ~ जो थाइरॉयड से बचाव में मदद करेंगे !!!
xxxxx
* थायरॉइड के लिए सबसे पहले अपने घर का नमक बदले !
* आयोडीन नमक के स्थान पर ढेले वाला सैधा नमक खाइए !
Remedy
$ थाइरोइड के घरेलू उपाय ~ जरूर आजमायें !!!
* 001
काली मिर्च से वजन और हाइपो – थायरॉयड दोनो सभांले :-
पिपेराईन – एक खास रसायन है जो काली मिर्च में खूब पाया जाता है – कमाल का फ़ैट बर्नर है ~ वसा के विघटन के लिए खासम – खास !
@ अक्सर महिलाओं में थायरॉक्सिन लेवल कम होने से तेजी से वजन बढ़ता है – पेपेराईन इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है !
* जिन्हें हाईपोथायरॉइड की समस्या है – सिर्फ 7 काली मिर्च कुचलकर 15 दिनों तक रोज सुबह एक बार – एक साथ खा लें – सकारात्मक परिणाम आना तय है !
=====
* 002
25 ग्राम शुद्ध दालचीनी लें यह जितनी तीखी हो उतना अच्छा रहेगा !
इसे पीस चूर्ण बना एक चुटकी चूर्ण प्याज रस में मिला सेवन करें !
यह प्रयोग बासी मुंह 21 दिन करें !
21 दिन सेवन से थाइरोइड सामान्य हो जाएगा – फिर कभी नहीं बढ़ेगा !
03 महीने बाद में प्रयोग दोहराइए – अचूक लाभ होगा !
जिसने लग्न व विश्वास से कर लिया ….. जिन्दगी भर दवा खाने से बच गया !
=====
* 003
* हरा धनिया पत्ती का एक चम्मच रस को सुबह खाली पेट आधा कप पानी में उबालकर हल्का गुनगुना रहने पर पिये !
या
हरा धनिया उपलब्ध न होने पर सुखे धनिया का एक चम्मच रात्रि में भिगोकर रखें और सुबह इसे पत्थर पर पीसकर चटनी बना ले तथा आधा गिलास पानी में उबालकर हल्का गुनगुना रहने पर पिये !
इसके 1.5 घटे बाद तक कुछ नहीं खाना पीना चाहिए !
1 – 2 महिने में पूर्ण रूप से ठीक हो जाएगा !
जिनको भी थाइरोइड है उनतक ये पोस्ट पोह्चें तथा उनका भला हो इसलिए ये पोस्ट शेयर जरुर करें