ऐतिहासिक: ३डी प्रिंट द्वारा कृत्रिम हृदय बनाया गया
यदि आपका हृदय शक्तिशाली नहीं रहा या आपको घोर हृदय रोग है तो घबराने की आवश्यकता नहीं है… इजराएल के वैज्ञानिकों ने आज घोषणा की है कि थ्री डी प्रिंटिंग का उपयोग करके उन्होंने एक कृत्रिम हृदय का निर्माण कर लिया है।
हालाँकि मानवीय ऊतक द्वारा बनाया गया यह हृदय अभी कृत्रिम प्रत्यारोपण वाली अवस्था में नहीं है और इस पर बहुत कार्य किया जाना बाक़ी है, परन्तु मानवीय इतिहास के लिए यह एक बड़ी छलाँग है।
तेल अवीव विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के इस अत्यंत सराहनीय कदम से निकट भविष्य में मानव हृदय के पूर्णतया ख़राब हो जाने की स्थिति में उसी का एक ऊतक लेकर कृत्रिम हृदय बना कर प्रत्यारोपण किया जा सकेगा।
अभी बनाया गया कृत्रिम हृदय ख़रगोश के हृदय के जितना छोटा है और इस तकनीक को अभी बहुत चुनौतियों का सामना करना शेष है, परन्तु यह पहला अवसर है जब विश्व में किसी ने एक सम्पूर्ण हृदय बनाने में सफलता पाई है जिसमें लहू धमनियाँ व चेम्बर्ज़ इत्यादि हैं और ये हूबहू मानव हृदय का प्रतिबिम्ब है।
हृदय के मरीज़ों के लिए यह एक बहुत बड़ी आशा की किरण है। वैज्ञानिकों ने आशा जताई है कि आने वाले १० वर्षों में यह तकनीक पूर्णतया विकसित होकर हस्पतालों तक पहुँच सकती है।
– नीरज सक्सेना